शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 81,319 और निफ्टी 24,596 पर खुला

  • 19-Aug-25 08:40 AM

मुंबई,19 अगस्त। मंगलवार को शेयर बाजार में सपाट शुरुआत देखने को मिली. सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ 46 अंकों की बढ़त लेकर 81,319 पर खुला, जबकि निफ्टी 15 अंक मजबूत होकर 24,596 पर खुला. इसके विपरीत बैंक निफ्टी 112 अंक गिरकर 55,622 पर खुला. विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 87.26 पर खुला, जो पिछले स्तर 87.29 से थोड़ा मजबूत है.
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान बातचीत सकारात्मक रही और ट्रंप ने भरोसा जताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे. ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी फोन किया और कहा कि वे पुतिन और जेलेंस्की की बैठक कराने की कोशिश करेंगे ताकि युद्ध को समाप्त करने की राह बन सके.
वैश्विक मार्केट्स की बात करें तो, जैकसन होल बैठक से पहले अमेरिकी बाजार सीमित दायरे में रहे. डाओ 34 अंक गिरा जबकि नैस्डैक 6 अंक ऊपर बंद हुआ. जीआईएफटी निफ्टी 30 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 25 हजार के करीब रहा. डाओ फ्यूचर्स सपाट रहे और निक्केई में 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
कच्चा तेल 1.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 66 डॉलर के ऊपर पहुंचा. सोना 3,375 डॉलर और चांदी 38 डॉलर के पास सपाट रहे. घरेलू बाजार में सोना 400 रुपए गिरकर 99,400 पर बंद हुआ और चांदी 350 रुपए गिरकर 1,13,600 पर रही. बाजार की गतिविधियों में कल एफआईआई ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 6,800 करोड़ रुपए की खरीदारी की. घरेलू फंड्स ने लगातार 30वें दिन 4,100 करोड़ रुपए का निवेश किया.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment