
शेयर बाजार में सांप-सीढ़ी का खेल जारी, दो दिनों में निवेशकों को साढ़े चार लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
- 28-May-25 07:53 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली ,28 मई । शेयर बाजार में इन दिनों उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, जिसे निवेशक 'सांप-सीढ़ी का खेल कह रहे हैं। सोमवार और मंगलवार को बाजार में ऐसी ही अस्थिरता देखने को मिली, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
सोमवार को कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी नजर आ रही थी, लेकिन बाद में बाजार लुढ़क गया और अंत में 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान निवेशकों को 3,41,228.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
मंगलवार को भी बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन 11 बजे के बाद इसमें फिर से तेजी आई और सेंसेक्स सकारात्मक क्षेत्र में पहुंच गया। हालांकि, यह तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में फिर से गिरावट शुरू हो गई। दोपहर 2 बजकर 20 मिनट तक सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा गिर गया था। बाद में थोड़ी रिकवरी हुई, लेकिन बाजार 624 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। मंगलवार को निवेशकों को 1,14,214.18 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
इस तरह, पिछले दो कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों को कुल मिलाकर लगभग साढ़े चार लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को बाजार बंद होने पर मार्केट कैप 4,44,79,680.04 करोड़ रुपये था, जो मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद 4,43,65,465.86 करोड़ रुपये पर आ गया।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...