श्रावणी त्योहारों पर भी देशी घी की अपेक्षित डिमांड नहीं

  • 11-Aug-24 08:20 AM

जयपुर 11 Aug, । श्रावणी तीज के साथ ही त्योहारों की शुरुआत हो गई है। मिठाईयां एवं घेवरों की अच्छी खासी डिमांड भी देखी जा रही है। मगर देशी घी की उपभोक्ता मांग अपेक्षाकृत कमजोर ही बनी हुई है। देशी घी के विभिन्न ब्रांडों के भाव या तो स्थिर चल रहे हैं, या फिर घटाकर बिक्री किए जा रहे हैं। गौरस 9675 रुपए तथा कृष्णा घी 8010 रुपए प्रति 15 किलो पर लगभग समान बोले जा रहे हैं। अलबत्ता खाने के तेलों में सरसों एवं सरसों तेल के भाव जरूर मजबूत हुए हैं। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन गुरुवार को 50 रुपए और सुधरकर 6100 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई है। इस बीच राजस्थान की अग्रणी एफएमसीजी कंपनी झंडेवालाज फूड्स लिमिटेड के ब्रांड नमन के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया बिजनेस मीट नमन उत्सव-2024 जयपुर में हाल ही संपन्न् हुई। इसमें देश भर से आए 300 से ज्यादा सुपर स्टॉकिस्ट, डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर्स ने भाग लिया। इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक राकेश बी. कूलवाल ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ बातचीत की तथा उन्हें कठिन परिश्रम और विकास की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कंपनी के सेल्स हैड ने कंपनी की प्रोग्रेस से संबंधित प्रजन्टेशन प्रस्तुत किया। इस मौके पर कंपनी के नए उत्पाद नमन सोया चंक्स आदि की लॉन्चिग की गई। इसके अलावा झंडेवालाज फूड्स लिमिटेड के स्टार परफॉर्मर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में कंपनी के जनरल मैनेजर विजय अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment