श्रीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार, कमाई 20 करोड़ रुपये के पार

  • 20-May-24 12:00 AM

अभिनेता राजकुमार राव पिछले कई दिनों से फिल्म श्रीकांत को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा रही हो, लेकिन कोई शक नहीं कि इसमें राजकुमार ने अपने काम से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया है।पिछले दिनों अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े थे।खैर, दूसरे वीकेंड में टिकट खिड़की पर फिल्म का हाल कैसा रहा, आइए जानते हैं।सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, श्रीकांत ने 8वें दिन के मुकाबले रिलीज के 9वें दिन दोगुनी रकम कमाई है।सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे शनिवार को देशभर में 2.75 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म की कुल कमाई 22.10 करोड़ रुपये हो चुकी है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीकांत को बनाने में निर्माताओं ने लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस तरह फिल्म ने अब तक अपनी लागत की आधी रकम वसूल ली है।10 मई को आई श्रीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ के पार ओपनिंग ली थी। इस फिल्म का खाता 2.25 करोड़ रुपये से खुला था।इसने दूसरे दिन 4.2 करोड़, तीसरे दिन 5.25 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़, पांचवें दिन 1.6 करोड़, छठे दिन 1.5 करोड़, सातवें दिन 1.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म ने देशभर में 17.85 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं 8वें दिन फिल्म की कमाई 1.5 करोड़ रुपये हुई।श्रीकांत में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केेलकर अहम भूमिका में हैं। इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार इसके निर्माता हैं। उधर राजकुमार ने फिल्म में दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है।फिल्म में सपने देखने और साकार करने के जज्बे की कहानी दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि अगर मन में ठान लिया जाए तो कोई भी शारीरिक बाधा आगे बढऩे से नहीं रोक सकती।दूसरी ओर, बीते शुक्रवार को रिलीज हुई श्रेयस तलपड़े की फिल्म कर्तम भुगतम का हाल पहले ही दिन बेहाल रहा।काल जैसी फिल्?में बना चुके सोहम शाह की इस साइकोलॉजिकल-थ्र?िलर ने ओपनिंग डे पर हिंदी वर्जन से महज 15 लाख रुपये कमाए थे, जबकि तमिल और तेलुगु मिलाकर इसने करीब 1 लाख रुपये की कमाई की।इस तरह पहले दिन कर्तम भुगतम ने महज 16 लाख रुपये कमाए। यह फिल्म 3 दिन में महज 42 लाख रुपये जुटा पाई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment