क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
कोलंबो ,30 अक्टूबर । श्रीलंका पुलिस ने बुधवार को बताया कि वीजा शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में मंगलवार शाम को पश्चिमी प्रांत में छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि ये गिरफ़्तारियां सीडुवा के एक घर से की गईं। गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र 18 से 43 के बीच है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
कैबिनेट प्रवक्ता विजिता हेराथ ने मंगलवार को कहा था कि सरकार उन विदेशियों के खिलाफ कदम उठा रही है जो वीजा अवधि से अधिक समय तक रुकते हैं या वीजा नियमों का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों में शामिल होते हैं।
बता दें कि इस साल मई में द्वीप राष्ट्र में पर्यटकों के आगमन को बढ़ावा देने के लिए श्रीलंका ने भारत और कई अन्य चुनिंदा देशों के पर्यटकों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश का नवीनीकरण किया।
देश की कैबिनेट ने भारत, चीन, रूस, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया के नागरिकों को वीजा मुक्त प्रवेश देने का फैसला किया था, जिसकी मान्यता 30 दिन तक होगी। आप्रवासन और प्रवासन विभाग के अनुसार, पर्यटकों को श्रीलंका पहुंचने से पहले वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस वीजा की वैधता 30 दिन तक रहेगी।
00
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies