श्री अन्न की खरीद खुद करेगी यूपी की योगी सरकार

  • 01-Oct-24 02:34 AM

प्रयागराज मंडल  में  मिलेट्स  की खरीद के लिए बनाए गए 27 क्रय केंद्र,वआज  एक अक्टूबर से शुरू हुई खरीद

किसानों की सुविधा के लिए जारी किया गया टॉल फ्री नंबर

प्रयागराज 01 Oct, (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश की सरकार श्री अन्न की खेती के लिए निरंतर प्रोत्साहित कर रही है। उत्पादन के बाद अब सरकार मोटे अनाज की खरीद भी करने जा रही है। 

वर्ष 2024- 25 के लिए मोटे अनाजों की खरीद पहली अक्टूबर से प्रारंभ होगी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी।  प्रयागराज मंडल में इसके लिए शासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रयागराज के  संभागीय खाद्य विपणन नियंत्रक बीसी गौतम के मुताबिक मंडल में श्री अन्न की खरीद के लिए 27 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। यहां एक अक्टूबर से खरीद शुरू हो जाएगी। 

 इसमें प्रयागराज में 10, कौशांबी में 11 और 6 केंद्र बनाए गए हैं। मिलेट्स में बाजरा और ज्वार दोनो के लिए अलग से केंद्र बने है। मंडल में ज्वार के लिए कुल 16 और बाजरा के लिए 11 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। 

मोटे अनाज में शामिल  बाजरा व ज्वार की खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण व नवीनीकरण चल रहा है।इसके लिए किसानों को वेबसाइट या ऐप  किसान मित्र पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

खरीद पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी। किसानों की समस्या के निस्तारण के लिए  टोल फ्री नंबर 18001800150 भी जारी किया गया है। इसके अलावा किसान  जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक से भी अपनी समस्याएं बता सकते हैं। 

श्रीअन्न के उत्पादन  को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया है। मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपये प्रति कुंतल, बाजरा का 2625 रुपये प्रति कुंतल, ज्वार (हाइब्रिड) का 3371 व ज्वार (मालवांडी) का 3421 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।

श्री अन्न को प्रोत्साहित करने की नीति के चलते प्रदेश में मोटे अनाज का उत्पादन भी बढ़ रहा है। संभागीय खाद्य विपणन नियंत्रक बताते हैं कि वर्ष 2023 - 24 में प्रयागराज मंडल में 147.66 मीट्रिक टन  मोटे अनाज की खरीद की गई जिससे 1364 श्री अन्न उत्पादक किसानों को इसका लाभ मिला। मंडल में 146.45 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई  और इसकी खरीद से मंडल ने कुल 1344 श्री अन्न उत्पादक किसान लाभांवित हुए। इसी तरह ज्वार 1.21 मीट्रिक टन खरीद की है और इससे 20 किसान लाभांवित हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment