श्री आनंदपुर साहिब को जिला बनाने की पंजाब सरकार जल्द करे ऐतिहासिक घोषणा: डा. सुभाष शर्मा

  • 12-Oct-25 07:55 AM

चंडीगढ़ 12 Oct, (Rns): भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश के उपप्रधान डा. सुभाष शर्मा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब को अलग जिला घोषित करने की मांग की है। डा. शर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में यह निर्णय पंजाब सरकार की ओर से सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि साबित होगा। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब सिख इतिहास का एक पवित्र स्थल व पंजाब की संस्कृति, आध्यात्मिकता और शौर्य परंपरा का प्रतीक भी है।

उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने इस पवित्र शहर की स्थापना की थी तथा यहीं पर दशम पिता ने सन 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी । यह नगर सदियों से पंजाबियों की आस्था का केंद्र रहा है। इस पवित्र भूमि को जिला दर्जा दिए जाने से स्थानीय जनता को प्रशासनिक सुविधाएं भी सरलता से उपलब्ध होंगी व क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो सकेगा।

डा. शर्मा ने कहा कि आज समूह पंजाबियों की भावना है कि श्री आनंदपुर साहिब को जिला बनाया जाए। इससे श्री आनंदपुर साहिब सहित नंगल, कीरतपुर साहिब क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे।

भाजपा उपप्रधान ने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें प्रकाश पर्व को ध्यान में रखते हुए इस ऐतिहासिक निर्णय की घोषणा शीघ्र की जाए। उन्होंने कहा कि यह फैसला गुरु परंपरा के प्रति सच्ची निष्ठा व पंजाब की धार्मिक विरासत के सम्मान का प्रतीक होगा।
डा. सुभाष शर्मा ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री इस विषय को संवेदनशीलता के साथ लेकर पंजाब के लोगों की इस दीर्घकालिक मांग को पूरा करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के सीनियर लीडर डा.परमिंदर शर्मा, हरमंजीत सिंह प्रिंस, अनिल शर्मा , विवेक शर्मा, सौरभ शर्मा भी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment