संजय कुमार झा का पटना में भव्य स्वागत

  • 10-Jun-25 01:36 AM

0-भाजपा नेता राकेश सिंह ने अंग वस्त्र, बुके और बाबा हरिहरनाथ का प्रसाद खिलाकर उनका स्वागत किया
पटना , 10 जून (आरएनएस)।  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद राज्यसभा सांसद और जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने अपने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पांच देशों की यात्रा पूर्ण की। पटना आवास पहुंचने पर उनका स्नेहपूर्ण स्वागत-अभिनंदन किया गया। भाजपा नेता और प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह ने अंग वस्त्र, बुके और बाबा हरिहरनाथ का प्रसाद खिलाकर उनका स्वागत किया और बधाई दी। इस अवसर पर बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मंडल अध्यक्ष मंटू बाबा, भूलन जी, मोनू सिंह, सुमंत सहित अनेक लोग उपस्थित थे। भाजपा नेता राकेश सिंह ने कहा कि संजय झा के कार्यकाल में पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है और अब देश से लेकर विदेश तक उनके कार्य की चर्चा हो रही है। संजय झा ने भी लोगों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment