
संजय मिश्रा और विक्टर बनर्जी की फिल्म पांच सितंबरÓ का ट्रेलर रिलीज, टीचर्स को समर्पित कहानी 18 जुलाई को होगी रिलीज
- 08-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
संजय मिश्रा और विक्टर बनर्जी स्टारर पांच सितंबर का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के दिल को छूने वाला है, जिसमें सपनों, दूसरी चांस और टीचर्स को ट्रिब्यूट का खूबसूरत मैसेज है. यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी, निर्देशन और निर्माण कुणाल शमशेर मल्ला ने किया है, जबकि अनुराधा पुंडीर मल्ला ने इसे प्रोड्यूस किया है और एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं मोहित श्रीवास्तव. फिल्म की स्टारकास्ट में संजय मिश्रा और विक्टर बनर्जी के साथ बृजेंद्र काला, अतुल श्रीवास्तव, दीपराज राणा, काविन दवे, कुणाल शमशेर मल्ला, किरण दुबे, सारिका सिंह और गायत्री भार्गवी भी शामिल हैं. ट्रेलर देखकर साफ है कि फिल्म में इमोशन, ड्रामा और उम्मीद की कहानी को दिल से पेश किया गया है.पांच सितंबर एक ऐसी कहानी है जो यह दिखाती है कि जिंदगी में कभी भी नया मौका मिल सकता है और टीचर्स की अहमियत को बड़े ही संजीदा अंदाज़ में सामने लाती है. ट्रेलर के बाद अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.फिल्म का म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी भी ट्रेलर में खासा इम्प्रेसिव नजर आ रहा है, जो इसकी इमोशनल अपील को और मजबूत बनाता है. पांच सितंबर सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि उन शिक्षकों के संघर्ष और समर्पण को भी सेलिब्रेट करती है, जिन्होंने न जाने कितनी जिंदगियों को बदलने की ताकत दी. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के दिलों को कितना छू पाती है.
Related Articles
Comments
- No Comments...