सड़क हादसे में छात्रा की मौत, फूटा लोगों का गुस्सा, भीड़ ने ट्रक फूंका

  • 15-Jun-25 02:09 AM

0-मृत छात्रा के पिता की जान पानी में कूदकर बची
नदिया,15 जून (आरएनएस)। महानगर कोलकाता सहित राज्य के जिलों में भी तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। नदिया जिले के  कृष्णानगर स्थित दिगनगर सेनपुर इलाके में नेशनल हाईवे 12 पर आज सुबह रेत से लदी एक ट्रक ने एक छात्रा रिया विश्वास को कुचल दिया। छात्रा की घटनास्थल मौत हो गई। घटना के बाद आसपास का इलाका रणक्षेत्र बन गया।
आरोप है कि उग्र भीड़ ने घातक वाहन को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। घटना के कारण नेशनल हाईवे पर काफी जाम लग गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आज सुबह  कक्षा नौ की छात्रा रिया विश्वास अपने पिता के साथ सड़क पार कर रही थी। आरोप है कि एक लापरवाह रेत से लदा बेकाबू ट्रक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 12 से गुजर रहा था। ट्रक ने लड़की को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लड़की के पिता पानी में कूद कर बच गए। दुर्घटना देख इलाके के आम लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। गुस्साई भीड़ को देख चालक लॉरी छोड़कर भाग गया। आरोप है भीड़ ने घातक ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया। सूचना मिलने पर कृष्णानगर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर गई। आरोप है कि शुरू में पुलिस की गुस्साई भीड़ के साथ बहस हुई।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने ट्रक में लगी आग को बुझाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment