सतर्कता सप्ताह के तहत डीवीसी की ओर से गोविंदपुर पंचायत भवन में किया गया सभा का आयोजन

  • 10-Nov-23 12:00 AM

बोकारो थार्मल। डीवीसी सर्तकर्ता विभाग की ओर से गोविन्दपुर ई पंचायत भवन में सर्तकता सप्ताह 2023, अग्रगामी तीन महीने के अभियान के अंतगर्त ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उपमहाप्रबंधक (प्रशा.) बी जी होलकर ने गोविन्दपुर ई पंचायत के मुखिया श्री विश्वनाथ महतो, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती अनिता देवी एवं वार्ड सदस्य महेश महतो व गोपाल महतो को पौधा प्रदान कर स्वागत के साथ किया। इसके बाद सर्तकता अधिकारी श्री तारीक सईद, ने सर्तकता जागरूकता विषय एवं पीआईडीपीआई 2004 संबंधी कानून के बारे में विस्तार से बताया। इसके उपरांत उपमहाप्रबंधक (प्रशा.) बी जी होलकर ने सर्तकता जागरूकता के बारे में बताते हुए जनप्रतिनिधियों से इस विषय पर जागरूक होने की अपील की एवं अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें तभी समाज और देश से भ्रष्टाचार समाप्त होगा। इसके उपरांत जनप्रतिनिधियों मैं जेसे मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि द्वारा संबंधित विषय पर अपना वकतव्य रखा। कार्यक्रम में ई पंचायत के वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भारी मात्रा में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में श्री सुनिल कुमार, कार्यपालक (सीएसआर) कोनार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन विभाग के शाहिद इकराम ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment