सनम तेरी कसम ने रचा इतिहास, तुम्बाड को पछाड़ बनी बिगेस्ट री-रिलीज फिल्म

  • 24-Feb-25 12:00 AM

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में 7 फरवरी को सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली पहली री-रिलीज बन गई है. इसके आसपास और साथ में कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन सनम तेरी कसम की कमाई और दर्शकों के प्यार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की रोमांटिक फिल्म दर्शकों को थिएटर तक लाने में कामयाब रही. फिल्म ने री-रिलीज होने के 20 दिन के अंदर ही दुनियाभर में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 53 करोड़ की कमाई कर ली है. घरेलू कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने इंडिया में नेट 41.05 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने तुम्बाड की री-रिलीज को भी पीछे छोड़ दिया है. तुम्बाड ने री-रिलीज में वर्ल्डवाइड 52.25 करोड़ का कलेक्शन किया था और इंडिया में इस फिल्म ने 32 करोड़ कमाए थे.हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की सनम तेरी कसम साल 2016 में रिलीज हुई थी लेकिन उस वक्त यह फ्लॉप रही. फिल्म का बजट 14 करोड़ है वहीं फिल्म का घरेलू लाइफटाइम कलेक्शन 9.1 करोड़ था. फिल्म की री-रिलीज ने इस कलेक्शन को 2 दिन में ही धूल चटा दी थी. फिल्म की री-रिलीज ने दो दिन में ही 11.36 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.2016 में यह फिल्म फ्लॉप रही थी लेकिन 9 साल इसकी री-रिलीज ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया है. जिसका क्रेडिट ओटीटी और टेलिविजन को दिया जा रहा है. क्योंकि इन्हीं प्लेटफॉर्म से फिल्म को पॉपुलैरिटी मिली औरलोग सिनेमाघरों की ओर खींचे चले गए. वहीं माउथ पब्लिसिटी ने भी फिल्म की री-रिलीज को सफल बनाने में बड़ा रोल निभाया है.वैलेंटाइन में इस फिल्म के साथ लवयापा और बैडएस रविकुमार जैसी फिल्में भी रिलीज हुई लेकिन इनका इस पर कोई असर नहीं पड़ा. वहीं 14 फरवरी को छावा जैसी बड़ी फिल्म रिलीज होने के बावजूद सनम तेरी कसम का क्रेज बरकरार रहा और यह बिगेस्ट री-रिलीज बनने में कामयाब हुई.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment