
सनसनीखेज मामला : दादी ने पोती की ले ली जान: मुंह में कपड़ा ठूंसकर उतारा मौत के घाट
- 22-Sep-25 03:08 AM
- 0
- 0
फिर पोटली में बांधकर कुएं फेंका शव, तीन दिन तक ढूंढते रहे माता-पिता
नर्मदापुरम 22 Sep, (Rns) । मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक दादी ने अपनी पोती की हत्या कर दी। 4 महीने की बच्ची के मुंह में गमछा ठूंसकर उसे मौत की नींद सुला दी। इतना ही नहीं शव को पोटली में बांधकर सूखे कुएं में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला सिवनी मालवा के ग्राम बरखेड़ी का है। जहां मीनाबाई अश्वारे (दादी) ने पोते की चाहत में अपनी पोती को मार डाला। दादी मीनाभाई ने बच्ची के मुंह में गमछा ठूंसकर मौत के घाट उतार दिया। फिर शव को पोटली में बांधकर सूखे कुएं में फेंक दिया। घटना उस समय हुई जब बच्ची की मां मीरा घर के पीछे बर्तन धो रही थी। बच्ची झूले में सो रही थी। मीनाबाई ने इस मौके का फायदा उठाया। हत्या के बाद वह संदेह से बचने के लिए अपने बाड़े की सफाई करने लगी। बच्ची के गायब होने पर पूरे गांव में खोजबीन शुरू हुई।
तलाशी के दौरान ग्राम कोटवार और बच्ची के दादा निर्भय सिंह ने कुएं में एक पोटली देखी। मीनाबाई ने पोटली को निकालने से रोक दिया। उसने बहाना बनाया कि पोटली में महावारी के कपड़े हैं। जब पुलिस ने पोटली खोली तो उसमें बच्ची का शव मिला। बच्ची के पिता शुभम अशवारे काम पर गए थे। उन्हें बच्ची के गायब होने की सूचना मिली। तीन दिन तक बच्ची कुएं में पड़ी रही। बाद में मीनाबाई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं बच्ची के पिता शुभम ने न्याय की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...