सनी देओल स्टारर जाट का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में गूंजेगी दहाड़

  • 09-Apr-25 12:00 AM

सनी देओल की आगामी फिल्म जाट का थीम सॉन्ग हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जिसे प्रसिद्ध गायक अमृत मान ने गाया है. संगीतकार थमन एस के निर्देशन में बने इस गाने के बोल भी अमृत मान ने ही लिखे हैं. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जो अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. जाट फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ रितेश देशमुख, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा चुका है, और अब इस थीम सॉन्ग ने फिल्म के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.फिल्म जाट 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. दर्शकों को इस एक्शन से भरपूर फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें सनी देओल अपने दमदार अभिनय से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.सलमान खान की सिकंदर के बाद ये दूसरी बड़ी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर आई है. इस फिल्म से फैन्स को खासी उम्मीदे हैं क्योंकि गदर-2 के बाद वो सनी देओल का जादू बड़ी स्क्रीन पर दोबारा देखने को बेताब हैं. इस फिल्म में एक बार फिर वो धमाकेदार एक्शन करते नजर आएंगे. साउथ के जाने माने डायरेक्टर गोपीचंद की इस फिल्म में सनी देओल ने एक बार फिर जीतोड़ मेहनत की है. फिल्म बनाने की बात अलग है सनी देओल इसके प्रमोशन में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment