सन ऑफ सरदार 2: सैयारा और महावतार नरसिम्हा से डरे अजय देवगन?, टिकट के दामों पर दी बंपर छूट
- 31-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
बॉलीवुड एक्टर-फिल्ममेकर अजय देवगन की आगामी कॉमेडी फैमिली ड्रामा सन ऑफ सरदार 2 इस शुक्रवार, 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. विजय कुमार अरोड़ा की निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत धड़क 2 को टक्कर देने उतरेगी. लेकिन रिलीज से पहले ही अजय देवगन की फिल्म एक बड़ी समस्या का सामना कर रही है. देवगन फिल्म को पर्याप्त शो मिलने में दिक्कत हो रही है, खासकर नॉन-नेशनल सिनेमा चेन और सिंगल स्क्रीन पर. इन समस्याओं को जूझने के लिए मेकर्स ने एक दांव खेला है. उम्मीद है कि उनका ये दांव काम करेगा.जुलाई 2025 में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म सैयारा अभी तक छाई हुई है. यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सैकनिल्क के मुताबिक, सैयारा ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला और तब से रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिली हुए आज, 13 दिन हो गए हैं और इन 13 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की सफलता हासिल की है.पिछले ही हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर होम्बाले फिल्म्स की नई फिल्म महावतार नरसिम्हा रिलीज हुए. एक एनिमेटेड फिल्म है. इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. सैकनिल्क के मुताबिक, 25 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुइ इस एनिमेटेड फिल्म ने 5 दिनों में सभी भाषाओं में 29.26 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.सैयारा और महावतार नरसिम्हा के अलावा बॉक्स ऑफिस पर साउथ स्टार पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू भी धूम मचा रही है. यह फिल्म भी 25 जुलाई को रिलीज हुई. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 34.75 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की. फिल्म ने 29 जुलाई तक 79.10 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया है.ऐसी बड़ी फिल्मों के चलते अजय देवगन की नई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को पर्याप्त शो मिलने में समस्या हो रही है. इन समस्याओं को देखते हुए मेकर्स ने बीते मंगलवार यानी 29 जुलाई को फिल्म पर ऑफ देने का ऑफर निकाला.मेकर्स ने सन ऑफ सरदार 2 का नया पोस्टर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, 100त्न हंसी. टिकट की कीमत 50त्न कम. अपने पूरे परिवार के साथ सन ऑफ सरदार 2 देखने आएं. कोड एसओएस 2 इस्तेमाल करें और 50त्न की छूट पाएं (नियम और शर्तें लागू).रिपोर्ट के मुताबिक, सन ऑफ सरदार 2 के डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म के लिए कुल शो टाइमिंग का 60 फीसदी हिस्सा चाहते हैं. लेकिन कई सिनेमाघर मालिक इतनी जगह देने को तैयार नहीं हैं. इस संघर्ष का एक बड़ा कारण यह है कि सिनेमाघर मालिक पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही फिल्मों को हटाना नहीं चाहते. इस समय, सैयारा और महावतार नरसिम्हा दोनों ही जबरदस्त दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं, और प्रदर्शक इस सफलता को हाथ से जाने देने को तैयार नहीं हैं.सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अजय देवगन, मृणाल ठाकुर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़क 2, सैयारा, महावतार नरसिम्हा और हरि हर वीरा मल्लू जैसी बड़ी फिल्मों से क्लैश होगी. लेकिन अजय देवगन की फैन फॉलोइंग और कॉमेडी व एक्शन के दम पर, टीम को उम्मीद है कि दर्शक बड़ी संख्या में आएंगे, भले ही पहले दिन शो की संख्या कम हो.
Related Articles
Comments
- No Comments...

