(कोण्डागांव, ) धान खरीदी और राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए दिशा-निर्देश
- 23-Oct-25 12:41 PM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
सन ऑफ सरदार 2 का टीजर रिलीज करने के कुछ दिनों बाद मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस टीजर में दर्शकों के लिए फिल्म के सभी पंच और एक्शन की झलक दिखाई गई है. यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन और ढेर सारे कन्फ्यूजन से भरपूर है. स्कॉटलैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है.अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, एक्शन, इमोशन, कन्फ्यूजन का भंडार. जस्सी वापस आ गया है, और इस बार सब कुछ डबल है. वॉर्निंग: ट्रेलर बहुत ज्यादा हंसी, कन्फ्यूजन और सरदार के साइड इफेक्ट का कारण बन सकता है.ट्रेलर की शुरुआत 2012 में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार की छोटी सी झलक के साथ होती है. स्कॉटलैंड में सेट की गई इस फिल्म में अजय देवगन जस्सी की भूमिका में हैं. ट्रेलर में अजय, पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उसे हमारे देश में बम गिराने के लिए दोषी ठहराते हैं.एक जगह अजय, रवि किशन का किरदार को गलत अंग्रेजी बोलते देख, खुद को फिल्म बॉर्डर वाले सनी देओल जैसा दिखाने लगते हैं. मृणाल ठाकुर यहां अजय की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं. जय के साथ उनकी केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है. फिल्म में मुकुल देव भी अपनी आखिरी भूमिका में हैं. मई 2024 में अभिनेता का निधन हो गया. फिल्म में संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, डॉली अहलूवालिया और नीरू बाजवा भी हैं.26 जून को सन ऑफ सरदार 2 का टीजर जारी किया गया था. इसमें अजय देवगन सरदार की भूमिका में नजर आते हैं. टीजर में फिल्म के कुछ खास पलों को दिखाया गया है, जिसमें मृणाल के साथ उनकी केमिस्ट्री की झलकियां भी शामिल हैं.विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के साथ कलाकारों की बड़ी टोली शामिल हैं. फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, दिवंगत एक्टर मुकुल देव कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी.
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies