सन ऑफ सरदार 2 का नया गाना नजर बट्टू जारी, दिखी अजय और मृणाल की प्यारी केमिस्ट्री

  • 26-Jul-25 12:00 AM

सन ऑफ सरदार 2 का नया गाना नजर बट्टू रिलीज हो गया है, जो प्यार और मजेदार अंदाज का शानदार मिश्रण है। यह गाना स्कॉटलैंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है, जिसमें मृणाल ठाकुर और उनकी सहेलियां अजय देवगन को गिद्दा सिखाती नजर आती हैं। अजय का मृणाल की नजर हटाने का प्यारा अंदाज गाने को और खास बनाता है।अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर गाने की रिलीज की जानकारी शेयर की और लिखा, नजर बट्टू के साथ सारी नजर उतारते हुए ! गाना रिलीज हो गया है। जुबिन नौटियाल की आवाज, प्रणव वत्स के बोल और हर्ष उपाध्याय का संगीत नजर बट्टू को दिलकश बनाता है। यह गाना बुरी नजर से बचाने वाला अंदाज लिए हुए है। वहीं इस गाने को लेकर यूट्यूब पर यूजर्स लगातार अपनी राय शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जुबिन नोटियाल ने दिल जीत लिया, एक और यूजर ने लिखा, नजर बट्टू क्या गजब लिखा है यार और गया भी गजब है गुरुजी ने, एक और यूजर ने लिखा, शानदार गाना सन ऑफ सरदार 2 ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी, एक और यूजर ने लिखा, इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म जल्द आ रही है, एक और यूजर ने लिखा, बहुत पसंद आया गाना।सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स की इस फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने बनाया है, जबकि कुमार मंगत पाठक सह-निर्माता हैं। सन ऑफ सरदार 2 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment