
सन ऑफ सरदार 2 का नया ट्रेलर जारी, जस्सी रंधावा बन लौट रहे अजय देवगन, फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी
- 23-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का दूजा ट्रेलर रिलीज हो गया है. मतलब दूसरा ट्रेलर. जिसमें एक बार फिर फिर हंसी का तगड़ा डोज देखने को मिला है. बता दें ये फिल्म सिनेमाघरों में 1 अगस्त को आने वाली है. इसका पहला पार्ट 2012 में रिलीज हुई थी. अब संजय दत्त को रवि किशन ने रिप्लेस किया है और नया अंदाज देखने को मिलेगा.एक बार फिर सरदार जस्सी की कहानी इस ट्रेलर में दिखाती है. जहां उसकी नई नई मुसीबतें हंसने पर दर्शकों को मजबूर करती है. जस्सी की जिंदगी में दिक्कतें भी कम नहीं है लेकिन इस परेशानियों को मेकर्स ने कॉमेडी का तड़का लगाकर जबरदस्त बना दिया है.सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर इस बात को दिखाता है कि एक सरदार कितनी भी मुसीबत में पड़ जाए लेकिन जब वह खड़ा होता है तो वह सब पर भारी पड़ता है. सबसे मजेदार तो दीपक डोबरियाल हैं जो महिला के किरदार में दिख रहे हैं. उन्हें तो पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है. इस ट्रेलर को देखते ही फैंस भी जबरदस्त रिएक्ट करने लगे. कुछ ने इसे अभी से हिट तो कुछ ने इसे सुपरहिट बताया. वहीं रवि किशन के सरदार लुक की भी तारीफ हो रही है.सन ऑफ सरदार 2 का पहला ट्रेलर 14 जुलाई को जारी किया गया, जिसमें अजय देवगन, रवि किशन, विधु विनोद चोपड़ा, संजय मिश्रा से लेकर मृणाल ठाकुर और कुब्रा सैत समेत तमाम सितारे नजर आ रहे हैं.साल 2012 में आई सन ऑफ सरदार सुपरहिट रही थी. एक बार फिर अजय देवगन वही जस्सी वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं.इस फिल्म के गाने भी लोगों को काफी इंट्रेस्टिंग लग रहे हैं. इसके गाने पहला तू दूजा तू का हुक स्टेप भी खूब वायरल हुआ था.बता दें विजय कुमार अरोड़ा ने सन ऑफ सरदार 2 को डायरेक्ट किया है. जिसमें इस फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...