
सन ऑफ सरदार 2 का नया पोस्टर आया सामने, ट्रेलर की रिलीज तारीख से उठा पर्दा
- 10-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
अजय देवगन की मास कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है. सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर के लिए ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मेकर्स ने सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. सन ऑफ सरदार 2 के पोस्टर और टीजर आने के बाद से दर्शकों को इसके ट्रेलर का इंतजार था, जो आने वाले दो दिनों में खत्म हो जाएगा.फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन ने अपनी शानदार कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार के दूसरे पार्ट के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. अजय ने आज 9 जुलाई को सोशल मीडिया पर सन ऑफ सरदार 2 का नया पोस्टर भी शेयर किया है और साथ ही बताया है कि सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर आगामी 11 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. इसी के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से आए पोस्टर में अजय समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. पोस्टर पर अजय हाथ खड़े कर हैरान और परेशान दिख रहे हैं. पोस्टर में दिख रहे सभी कलाकारों ने उनपर बंदूक तान रखी है.इस पोस्ट को शेयर कर अजय ने लिखा है, पाजी, 2 दिन बाद इम्पॉसिबल की भी लगेगी क्लास, सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज होगा, हमारे साथ जुड़े रहें. बता दें, फिल्म आगामी 25 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचिसिया और प्रवीण तलरेजा हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, मुकुल देव, विंदू दारा सिंह और चंकी पांडे हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...