
सबकुछ जलाकर रख दूंगा, विजय देवराकोंडा की वीडी12 के टीजर-टाइटल से उठा पर्दा, पुनर्जन्म लेकर साम्राज्य के महानायक बने एक्टर
- 13-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर वीडी12 का टीजर और टाइटल फाइनली रिलीज हो गया है, इसका टाइटल है किंगडम. किंगडम के हिंदी टीजर में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने आवाज दी है वहीं तमिल वर्जन में सुपरस्टार सूर्या ने. इसके अलावा इसके तेलुगु वर्जन में जूनियर एनटीआर ने आवाज दी है. किंगडम के 1 मिनट 56 सेकंड के टीजर में विजय का पुनर्जन्म दिखाया गया है. जिसमें वे वापस आकर अपने साम्राज्य के महानायक बनते हैं.किंगडम के टीजर की शुरुआत एक पावरफुल डायलॉग से शुरू होती है- कभी ना थमने वाला भीषण युद्ध, लहरों में बहता रक्त, थामों, ठहरों या थककर चूर हो जाओ, ये युद्ध ना रुका है और ना रुकने वाला है. विजुअल में आर्मी की गोलीबारी दिखती है जिसमें कई लोग मारे जाते हैं, कुछ भागते हुए दिखाई देते हैं, कई लाशें दिखती हैं. इसके बाद विजय की सिनेमैटिक एंट्री होती है जिसका पुनर्जन्म बताया जाता है. आखिर में विजय एक डायलॉग बोलते हैं- कुछ भी करुंगा, जरूरत पड़ी तो सबकुछ जलाकर रख दूंगा.विजय ने टीजर रिलीज करते हुए लिखा, ये किंगडम है. सवाल, खून, गलतियां और किस्मत, टाइटल-टीजर आउट. गौतम तिन्नानुरी ने किंगडम को निर्देशित किया है और सितारा एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म विजय देवराकोंडा लीड रोल में हैं उनके साथ भाग्यश्री बोरसे खास रोल में हैं वहीं सत्यदेव फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं. किंगडम का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है.विजय देवराकोंडा की किंगडम के टीजर को सोशल मीडिया पर बेहतरीन रिएक्शन मिल रहा है. फिल्म का टीजर हिंदी में रिलीज हो गया है और रणबीर कपूर की पावरफुल आवाज की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स को विजय का एक्शन अवतार और रणबीर की आवाज का अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा. थिएटर के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटप्लिक्स पर भी स्ट्रीम होगी.
Related Articles
Comments
- No Comments...