
सबलपुर दियारा कटाव : रूडी की पहल पर रिंग बांध निर्माण की उम्मीद तेज
- 24-Sep-25 12:48 PM
- 0
- 0
सोनपुर , 24 सितंबर (आरएनएस ) । सबलपुर दियारा मे हो रहे भारी कटाव, ग्रामीणों की रिंग बांध की मांग को लेकर पूरा नहीं होने से ग्रामीणों मे चर्चा का विषय बना हुआ है उसको देखते हुए स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के पहल पर उनका एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के नेतृत्व मे मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा सामाजिक कार्यकर्त्ता राजीव मुनमुन समाजसेवी अविनाश शर्मा मुखिया माध्यवर्ती दिनेश राय पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र राय के साथ जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष मल से मिल कर सबलपुर दियारा कि समस्या को गंभीरता से बताया और उसका जल्दी निदान हो और ग्रामीणों कि रिंग बांध की मांग को पूरा किया जाये इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया,जिसके बाद प्रधान सचिव ने अपनी एक पटना से अधिकारी की टीम को स्थल का जायजा लेकर रिपोर्ट बनाकर भेजनें की बात कही जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शरू कर कार्य करवाने की बात कही ज्ञात हो की पिछले 1.5 महीने से दियारा इलाके मे गंगा का कटाव हो रहा है जिसमें सैकड़ों घर गंगा मे समा चुके है और हजारों लोग बेघर हो चुके है, रिंग बांध से ही सबलपुर को बचाया जा सकता है जिसकी मांग ग्रामीण कई वर्षो से कर रहे है किन्तु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था , मजबूरन बाढ़ पीड़ित रोड पर संघर्ष के लिए मजबूर थे , हाल मे ही कटाव मे दिवार गिरने से दो महिला की मृत्यु हो गई थी जिसके कारण बाढ़ पीड़ित मे खासा नाराजगी थी इससे पहले भी इस इलाके मे कटाव हुआ था लेकिन सांसद राजीव प्रताप रूडी के पहल पर जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्य करवाया गया है लेकिन ग्रामीणों कि मांग है कि अगर रिंग बांध बन जाता है तो दियारा के लोगो का कटाव कि समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा और ग्रामीणों को बाढ़ से भी राहत मिलेगा | इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश सिंह ने कहा की अगली बार बैठक मे इस मुद्दे पर सांसद राजीव प्रताप रूडी जी प्रधान सचिव के साथ बैठ कर इसका निदान जल्दी निकाला जाये इस पर विचार किया जायेगा और प्रयास रहेगा जितना जल्दी हो दियारा के लोगो की समस्या का निदान हो इसके लिए हमलोग लगे हुए है।
Related Articles
Comments
- No Comments...