
सबलपुर दियारा में कटाव की समस्या का समाधान करने के लिए भाजपा नेता राकेश सिंह का प्रयास
- 23-Sep-25 12:49 PM
- 0
- 0
सोनपुर ,23 सितंबर (आरएनएस )। सबलपुर दियारा में हो रहे भारी कटाव और ग्रामीणों की रिंग बांध की मांग को लेकर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के पहल पर एक प्रतिनिधि मंडल ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष मल से मुलाकात की। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व भाजपा नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने किया।
प्रतिनिधि मंडल ने सबलपुर दियारा की समस्या को गंभीरता से बताते हुए रिंग बांध की मांग को पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। ग्रामीणों का कहना है कि रिंग बांध बनने से दियारा के लोगों की कटाव की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी और उन्हें बाढ़ से भी राहत मिलेगी। प्रधान सचिव ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे पटना से एक अधिकारी की टीम को स्थल का जायजा लेने और रिपोर्ट बनाने के लिए भेजेंगे। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर कार्य करवाने की बात कही।गंगा नदी के कटाव के कारण सबलपुर दियारा में सैकड़ों घर गंगा में समा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रिंग बांध नहीं होने के कारण वे बाढ़ और कटाव की समस्या से लगातार जूझ रहे हैं ।
भाजपा नेता राकेश सिंह ने कहा कि अगली बार बैठक में इस मुद्दे पर सांसद राजीव प्रताप रूडी और प्रधान सचिव के साथ बैठकर इसका निदान जल्दी निकालने पर विचार किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने आश्वस्त किया कि वे दियारा के लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं ।
Related Articles
Comments
- No Comments...