सब ठीक है, लेकिन ट्रंप की सेहत पर चर्चा के बीच बोले उपराष्ट्रपति वेंस, -1अनहोनी हुई तो मैं तैयार

  • 29-Aug-25 09:31 AM

वाशिंगटन ,29 अगस्त । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के एक बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। एक इंटरव्यू में वेंस ने कहा है कि हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन अगर कोई 'भयानक त्रासदीÓ होती है, तो वह देश का नेतृत्व संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वेंस का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में ट्रंप के हाथ पर चोट के निशान देखे जाने के बाद उनकी सेहत को लेकर फिर से सवाल उठने लगे थे।
यूएस टुडे को दिए एक इंटरव्यू में, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से ट्रंप के स्वास्थ्य और उनकी अपनी तैयारियों को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति अच्छी स्थिति में हैं, वह अपना शेष कार्यकाल पूरा करेंगे और अमेरिका को महान बनाने के अपने काम में लगे रहेंगे।
हालांकि, इसके बाद उन्होंने जो कहा, उसने सभी का ध्यान खींच लिया। वेंस ने कहा, भगवान न करे, कोई ऐसी भयानक घटना होती है, तो मैं पिछले 200 दिनों से ट्रंप के अंडर ट्रेनिंग ले रहा हूं, तो मैं राष्ट्रपति पद संभालने के लिए भी तैयार हूं।
गौरतलब है कि हाल ही में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ एक मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के हाथ पर चोट के गहरे निशान देखे गए थे। जब इस बारे में व्हाइट हाउस से सवाल किया गया, तो जवाब मिला कि यह चोट बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के इस्तेमाल की वजह से लगी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि ट्रंप के हाथ पर यह चोट पहली बार जुलाई में देखी गई थी, लेकिन तब इसे बड़ी सफाई से मेकअप (फाउंडेशन) से छिपा दिया गया था।
भले ही व्हाइट हाउस और ट्रंप का परिवार लगातार उनके स्वस्थ होने का दावा कर रहा हो, लेकिन उपराष्ट्रपति वेंस के इस बयान ने राष्ट्रपति की फिटनेस और उत्तराधिकार की योजना को एक बार फिर दुनिया भर की सुर्खियों में ला दिया है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment