
सब धंधा बंद करके साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा, ट्रंप की मस्क को सबसे बड़ी धमकी
- 01-Jul-25 11:29 AM
- 0
- 0
वाशिंगटन ,01 जुलाई । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है। ट्रंप ने मस्क को इशारों में चेतावनी दी है कि उन्हें अपना कारोबार बंद करना पड़ सकता है। यह धमकी ऐसे समय में आई है जब कभी ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क ने उनकी नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, राष्ट्रपति के तौर पर मेरा समर्थन करने से पहले एलन मस्क जानते थे कि मैं ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) को अनिवार्य करने के सख्त खिलाफ हूं। यह बकवास है और यह हमेशा मेरे प्रचार अभियान का हिस्सा रहा है। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी को उन्हें खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। एलन को इतिहास में किसी से भी ज़्यादा सब्सिडी मिली और बिना सब्सिडी के शायद उन्हें अपना कारोबार बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ सकता है।
अपने पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, कोई रॉकेट लॉन्च नहीं, कोई सैटेलाइट नहीं और कोई इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन नहींज् और हमारे देश के बहुत सारे पैसे बचेंगे। शायद ष्ठह्रत्रश्व को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। बहुत सारा पैसा बचेगा!
यह बयान मस्क द्वारा ट्रंप सरकार के एक बिल पर आपत्ति जताए जाने और एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने के संकेत देने के एक दिन बाद आया है। मस्क ने उस विधेयक को पागलपन भरा बताया था जिसमें रिकॉर्ड 5 ट्रिलियन डॉलर की ऋण सीमा वृद्धि की गई है, और कहा था कि इससे आम अमेरिकियों को बहुत नुकसान होगा।
मस्क ने लिखा था, इस विधेयक के पागलपन भरे खर्च से, जो ऋण सीमा को रिकॉर्ड पांच ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाता है, यह स्पष्ट है कि हम एक पार्टी वाले देश में रहते हैं – पोर्की पिग पार्टी! एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है जो वास्तव में लोगों की परवाह करती है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान ट्रंप और मस्क के बीच अच्छे संबंध थे, लेकिन चुनाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को लेकर नीतियों में बदलाव के कारण दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...