
समुद्र में पलटी प्रवासियों से भरी नाव, हादसे में 68 लोगों की मौत; 74 अब भी लापता
- 04-Aug-25 12:43 PM
- 0
- 0
सना ,04 अगस्त । यमन के समुद्री तट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां इथियोपियाई प्रवासियों को ले जा रही एक नाव अदन की खाड़ी में पलट गई। इस भीषण त्रासदी में कम से कम 68 लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि 74 अन्य अब भी लापता हैं। बचाव दल ने 10 लोगों को सुरक्षित बचाने में सफलता हासिल की है।
यह घटना यमन के अबयान प्रांत के तट पर रविवार तड़के हुई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, नाव पर कुल 154 लोग सवार थे, जो सभी इथियोपिया के नागरिक थे। ये प्रवासी बेहतर रोजगार की तलाश में यमन के रास्ते सऊदी अरब जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी नाव ने संतुलन खो दिया और समुद्र में पलट गई। बचाए गए 10 लोगों में 9 इथियोपियाई और 1 यमन का नागरिक शामिल है।
अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (ढ्ढह्ररू) के प्रमुख अब्दुसत्तोर एसोव ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह हाल के समय की सबसे भीषण त्रासदियों में से एक है। एसोव ने कहा, रविवार तड़के दक्षिणी यमनी प्रांत अबयान के पास अदन की खाड़ी में 154 इथियोपियाई प्रवासियों से भरी नाव पलट गई।
फिलहाल, बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश और शवों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। यह घटना उन खतरनाक मार्गों पर प्रकाश डालती है, जिन्हें प्रवासी अक्सर बेहतर जीवन की तलाश में अपनाते हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...