सरदार जी 3 का टीजर रिलीज, दिलजीत दोसांझ बने घोस्ट हंटर; कॉमेडी-थ्रिलर का मिला डबल डोज

  • 19-Jun-25 12:00 AM

दिलजीत दोसांझ इंडियन म्यूजिक की दुनिया में बड़ा नाम बन चुके हैं, साथ ही बतौर एक्टर भी वह अब तक कई फिल्में कर चुके हैं। हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अलग तरह के किरदार निभा चुके हैं। हाल ही में उनकी एक पंजाबी फिल्म सरदार जी 3Ó का टीजर रिलीज हुआ। टीजर देखकर दिलजीत के फैंस हंस-हंसकर लोट-पोट सकते हैं। साथ ही फिल्म में थ्रिलर, हॉरर की भी भरपूर डोज फैंस के लिए है। टीजर की शुरुआत में यूके का एक भूतिया प्लेस दिखाया जाता है। इस प्लेस में दिलजीत दोसांझ के किरदार की एंट्री होती है। भूत के कारण थ्रिलर का माहौल बनता है। आगे सीन्स में दिलजीत के किरदार को कई सुंदर भूतनियों के साथ दिखाया जाता है, जो उसके साथ ही रहती है। फिल्म में दिलजीत का किरदार एक घोस्ट हंटर का है, जो खूब मजाकिया भी है। टीजर देखकर लगता है कि दिलजीत की यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। पंजाबी फिल्म सरदार जी 3Ó का निर्देशन अमर हुंदल कर रहे हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा और मानव विज भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिलजीत दोसांझ सिर्फ पंजाबी फिल्म ही नहीं कर रहे हैं। वह बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर 2Ó में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन जैसे कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं। दिलजीत फिल्म में निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं, जो इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी थे और 1971 के युद्ध में अपने शौर्य के लिए याद किए जाते हैं। इसके अलावा खबर है कि दिलजीत दोसांझ अमेरिकन सिंगर शकीरा के साथ भी एक प्रोजेक्ट करने वाले हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment