
सर्दियों में भूलकर भी न बंद करें फ्रिज, वरना हो सकता है भारी नुकसान...ऐसे करें इस्तेमाल
- 22-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
अक्सर आपने देखा होगा ज्यादातर लोग सर्दियों के मौसम में ठंड बढऩे के कारण फ्रिज को बंद कर देते हैं. लोग सोचते इस मौसम में फ्रिज की क्या जरूरत है. लेकिन सर्दियों के मौसम में फ्रिज को बंद करना नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि फ्रिज को बंद करने से उसके कंप्रेसर और अन्य हिस्से खराब हो सकते हैं साथ ही और कई समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं सर्दियों के मौसम में क्यों नहीं बंद करना चाहिए फ्रिज कंप्रेसर खराब हो जाता हैसर्दियों के मौसम में फ्रिज बंद कर देने से कंप्रेसर खराब हो जाता है. साथ ही फ्रिज को बंद कर देने से दुर्गंध आने की समस्या भी हो सकती है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. और गर्मियों में यह समस्या और बढ़ जाती है, क्योंकि काफी समय से बंद रहने से अचानक कंप्रेसर पर काम का दबाव बढ़ता है. इस लिए सर्दियों के मौसम में फ्रिज नहीं बंद करना चाहिए.सर्दियों के मौसम में बंद न करें फ्रिजसर्दियों के मौसम में आप फ्रिज को पूरी तरह बंद करने के बजाय 1 या 2 नंबर पर चला कर इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे आप फ्रिज खराब भी नही होगा और ऐसा करने से बिजली की बचत भी होगी.फ्रिज की सफाई करेंकई फ्रिज में विंटर मोड का विकल्प होता है, जिससे आप तापमान को सबसे कम सेटिंग पर रख सकते हैं. और आप इसमें जरूरत की चीजों को भी रख सकते हैं. और सर्दियों के मौसम में फ्रिज की नियमित सफाई करें. जिससे दुर्गंध न फैले. इसके अलावा सर्दियों के मौसम में फ्रिज के रख रखाव के लिए समय-समय पर तकनीशियन से जांच भी करवाएं.
Related Articles
Comments
- No Comments...