सलमान खान फिर करेंगे साउथ का रुख, चिरंजीवी के बाद अब मिली राम चरण की फिल्म

  • 12-Dec-24 12:00 AM

अभिनेता सलमान खान पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।अब सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान की अन्य फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।दरअसल, खबर है कि वह साउथ के सुपरस्टार राम चरण की आने वाली फिल्म आरसी16 में नजर आ सकते हैं।आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान फिल्म आरसी16 में मेहमान (कैमियो) की भूमिका में नजर आ सकते हैं। निर्माताओं ने अभिनेता को फिल्म में एक विशेष भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया है।इससे पहले वह राम चरण के पिता और अभिनेता चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में कैमियो कर चुके हैं।इसके अलावा सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी राम चरण ने फिल्म येंतम्मा में डांस किया था।आरसी16 (अस्थाई नाम) में राम चरण की जोड़ी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।बुच्ची बाबू फिल्म के निर्देशक हैं। इस फिल्म में मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा की एंट्री हो चुकी है। फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है।इसके अलावा राम चरण फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment