सलमान खान स्टारर सिकंदर के बम बम भोले का टीजर आउट, ईद से पहले होली पर होगा धमाका

  • 11-Mar-25 12:00 AM

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है, फिल्म ईद पर रिलीज होगी. लेकिन सलमान खान अपने फैंस को खुश रखने के तरीके अच्छे से जानते हैं. उन्होंने हाल ही में सिकंदर के एक साॉन्ग का टीजर रिलीज किया है जिसमें वे होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. यानि सिकंदर में होली की झलक भी देखने को मिलेगी. सलमान खान के फैंस के लिए ये एक तोहफे जैसा है क्योंकि इस होली वे भाईजान की फिल्म के गाने पर झूम सकते हैं. सलमान ने ये भी बताया है कि गाना कब रिलीज होगी.भाईजान ने सिकंदर के इस नए गाने का टीजर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. टीजर रिलीज करते हुए सलमान ने कैप्शन लिखा, बम बम भोले गाना आज 1.11 बजे रिलीज होगा. यानि होली से पहले ही फैंस को भाईजान की फिल्म सिकंदर के नए गाने पर झूमने का मौका मिलेगा जिसे वे होली पर भी एंजॉय कर सकते हैं. टीजर में सलमान खान होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. ढेर सारा गुलाल, गली रेप और फुल ऑन होली वाइब से भरपूर है बम बम भोले शंभू का टीजर.कुछ दिन पहले ही सलमान खान ने सिकंदर का टीजर रिलीज किया है जिसमें धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग हैं. टीजर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. सिकंदर के टीजर में सलमान खान लोगों को इंसाफ देने की बात कर रहे हैं. टीजर की शुरूआत सलमान के डायलॉग से होती है, दादी ने मेरा नाम सिकंदर रखा था, दादा ने सिकंदर और प्रजा ने राजा साहब. जिसके बाद एक जोर का धमाका होता है. सलमान के एक और पावरफुल डायलॉग से टीजर का अंत होता है, कायदे में रहो, फायदे में रहोगे वरना शमशान या कब्रिस्तान में रहोगे.सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और सत्यराज भी अहम रोल में हैं. सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होगी और उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करेगी.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment