सांसद अशोक मित्तल ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से की मुलाकात, शिक्षा, उद्यमिता और आर्थिक सुधारों पर हुई चर्चा

  • 14-Oct-25 07:07 AM

जालंधर 14 Oct, (Rns) : पंजाब से राज्यसभा सांसद और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के चांसलर अशोक मित्तल ने  नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। यह बैठक वित्त मंत्रालय में हुई, जहां दोनों के बीच शिक्षा, उद्यमिता और आर्थिक सुधारों को लेकर सार्थक चर्चा हुई।

 मुलाकात के बाद अशोक मित्तल ने कहा कि राष्ट्रहित के मुद्दों पर वित्त मंत्री से चर्चा करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि “शिक्षा, उद्यमिता और आर्थिक सुधार देश की प्रगति के तीन मजबूत स्तंभ हैं और इनका संतुलित विकास भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।”

अशोक मित्तल लंबे समय से शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और राज्यसभा में युवा सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा और रोजगार सृजन जैसे मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुलाकात केंद्र और निजी शिक्षा क्षेत्र के बीच साझेदारी को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment