![](Ginews/upload/25510602202515201158.jpg)
सारण में विकास की रफ्तार तेज : मोर्थ सचिव के साथ रुडी की 30 हजार करोड़ की विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर अहम बैठक
- 06-Feb-25 03:20 AM
- 0
- 0
बाकरपुर-डुमरिया घाट सड़क निर्माण पर चर्चा
• एनएच-19 के शेष कार्य को शीघ्र पूरा कराना
• नॉर्थ पटना रिंग रोड (बेला फैक्टरी होते हुए बांध तक) का निर्माण
• दिघवारा-बिंदु से भेल्दी तक नई ग्रीनफील्ड परियोजना
• रेवा घाट पुल के संरेखण एवं निर्माण
• सारण सहित बिहार और देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण की समस्या का समाधान
• जेपी सेतु एवं दिघवारा सिक्स लेन पुल पर चार स्थानों पर क्लोवर लीफ निर्माण
• राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 के दोहरीकरण की योजना
• छपरा बाइपास के विस्तार और लेन वृद्धि पर महत्वपूर्ण विमर्श
छपरा, 06 फरवरी (आरएनएस)। सारण की जनता को आधुनिक सड़क और राजमार्गों की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी निरंतर प्रयासरत हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी उमाशंकर और एडिशनल सेक्रेटरी विनय कुमार के साथ सारण में कार्यान्वित एवं प्रस्तावित 30 हजार करोड़ से अधिक की सड़क योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक की। मालूम हो कि बैठक में शामिल एडिशनल सेक्रेटरी विनय कुमार पहले छपरा जिला के जिलाधिकारी भी रह चुके है। इस कारण उनका जिला से विशेष जुड़ाव भी है। बैठक के संदर्भ में सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि बैठक में बाकरपुर-डुमरिया घाट सड़क निर्माण, एनएच-19 के शेष कार्य को शीघ्र पूरा कराना, नॉर्थ पटना रिंग रोड (बेला फैक्टरी होते हुए बांध तक) का निर्माण, दिघवारा-बिंदु से भेल्दी तक नई ग्रीनफील्ड परियोजना, जिसकी कनेक्टिविटी शेरपुर-दिघवारा पथ से होगी, रेवा घाट पुल के संरेखण एवं निर्माण, सारण सहित बिहार और देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण की समस्या का समाधान, जेपी सेतु एवं दिघवारा सिक्स लेन पुल पर चार स्थानों पर क्लोवर लीफ निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 के दोहरीकरण की योजना विस्तृत चर्चा हुई। सांसद रुडी ने बताया कि केंद्रीय बजट 2025 में कई नई योजनाओं का प्रावधान किया गया है, जिससे सारण को विशेष लाभ मिलेगा। छपरा- पूर्णिया एक्सप्रेसवे के जुड़ाव बिंदु को लेकर भी चर्चा हुई। सचिव श्री वी उमाशंकर ने सभी योजनाओं पर विस्तृत विमर्श किया और राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने पर सहमति व्यक्त की। यह महत्वपूर्ण बैठक लगभग ढाई घंटे तक चली।
Related Articles
Comments
- No Comments...