
सारा अली खान की मेट्रो... इन दिनों का पहला पोस्टर जारी, 4 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
- 24-May-25 12:00 AM
- 0
- 0
अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म मेट्रो... इन दिनों की काफी समय से चर्चा हो रही है। इसमें पहली बार आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की जोड़ी नजर आएगी, वहीं अनुपम खेर, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म का हिस्सा हैं।अब मेट्रो... इन दिनों का पहला पोस्टर सामने आ गया है, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।इसके साथ निर्माताओं ने बताया कि फिल्म के पहले गाने का टीजर आज 24 मई को आएगा।टी-सीरीज ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, हर सिग्नल एक कहानी बयां करता है। यह एक गाने से शुरू होता है। गाने का टीजर कल आएगा।मेट्रो... इन दिनों को 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, शाश्वत चटर्जी, केके मेनन, शालीन भनोट और राहुल बोस जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं।मेट्रो इन दिनोंज्Ó के माध्यम से अनुराग बसु एक बार फिर यह दिखाते हैं कि कैसे महानगरों की भागती-दौड़ती जिंदगी के बीच इंसान अपने अस्तित्व, संबंधों और प्यार को फिर से परिभाषित करता है। फिल्म में कई कथानक एक-दूसरे से जुड़ते हैं, जो एक व्यापक लेकिन सजीव अनुभव रचते हैं। यही शैली इसे एक हाइपरलिंक फिल्म बनाती है।मेट्रो इन दिनोंज्Ó सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव है। जो हमें अपने आस-पास की कहानियों को महसूस करने और उन्हें नए नजरिए से देखने को प्रेरित करता है। यह फिल्म उम्मीद, प्रेम और शहरी जीवन के बीच मानवता की तलाश को छूने वाली साबित हो सकती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...