सारे जहां से अच्छा का पहला पोस्टर जारी, प्रतीक गांधी समेत दिखी पूरी स्टारकास्ट की झलक
- 07-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
अभिनेता प्रतीक गांधी पिछले कुछ समय से वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान गौरव शुक्ला को सौंपी गई है। प्रतीक के अलावा इस सीरीज में सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने सारे जहां से अच्छा का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें प्रतीक और सनी समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।सारे जहां से अच्छा का प्रीमियर 13 अगस्त, 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने वाला है। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा एक गुप्त जंग में जासूस बने हैं। ओवर एंड आउट। यह वेब सीरीज 1970 के दशक की राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल के दौर को पृष्ठभूमि बनाकर तैयार की गई है। इसकी कहानी में जासूसी, देशभक्ति, बलिदान और कर्तव्य की भावना को गहराई से उकेरा गया है। सीरीज में प्रतीक गांधी एक खुफिया अधिकारी विष्णु शंकर की भूमिका में नजर आएंगे, जो देश के लिए हर खतरे से लडऩे को तैयार है। यह सीरीज थ्रिल और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण साबित होने वाली है।
Related Articles
Comments
- No Comments...

