सालों पुरानी रंजिश में युवक की नृशंस हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार — दोस्त ने ही रच डाली मौत की साजिश

  • 01-Jul-25 01:22 AM

लखनऊ 01 Jully (आरएनएस ),राजधानी लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवक मोहम्मद साबिर की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। यह हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई, जिसकी पृष्ठभूमि में सात वर्ष पुराना एक हत्या का मामला है। मृतक के ही पुराने दोस्त ने धोखा देकर उसे साजिशकर्ताओं के हवाले कर दिया था।हत्या की यह घटना 28 जून को सामने आई जब रायबरेली निवासी मोहम्मद वसीम ने मदेयगंज थाने में अपने छोटे भाई मोहम्मद साबिर की हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, साबिर को चाकू, चापड़, फावड़े और हथौड़ी जैसे हथियारों से मारकर हत्या की गई और उसका शव लखनऊ के शिवनगर ढाल के पास बंधे के नीचे स्थित एक मकान में फेंक दिया गया।पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक को रायबरेली से लखनऊ लाने का काम उसके ही दोस्त मोहम्मद राशिद उर्फ शाबान ने किया था। उसे यह काम करने के लिए साजिशकर्ताओं से पैसे मिले थे और हत्या के बाद चार लाख रुपये देने का वादा किया गया था। यह साजिश मुन्ना घोसी, उसकी पत्नी शबाना, उसका बेटा शादाब और भतीजा नसीम ने रची थी।दरअसल, साल 2017 में मोहम्मद साबिर ने मुन्ना घोसी के बेटे पप्पू घोसी उर्फ अबुल वफा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। तभी से घोसी परिवार बदले की आग में जल रहा था। वर्षों बाद उन्होंने मोहम्मद राशिद को अपने साथ मिलाकर साबिर को जाल में फंसाया और रायबरेली से लखनऊ बुलाकर उसका खात्मा कर दिया।पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद राशिद को कैसरबाग बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया, जबकि शबाना को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां साक्ष्यों के आधार पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले साजिश में शामिल मकान मालिक सईद अहमद को पुलिस 29 जून को ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है।गिरफ्तार किए गए मोहम्मद राशिद उर्फ शाबान की उम्र 19 वर्ष है और वह मूल रूप से कानपुर के चमनगंज इलाके का रहने वाला है, जबकि शबाना रायबरेली की रहने वाली है और हत्या के षड्यंत्र में आर्थिक और मानसिक रूप से सक्रिय भूमिका निभा रही थी। राशिद पर पहले से भी हत्या का मुकदमा दर्ज है—वर्ष 2019 में कोतवाली नगर, रायबरेली में धारा 304/34 के तहत उस पर मामला पंजीकृत हुआ था।हत्या के इस मामले में पुलिस ने IPC की धारा 61(2), 103(1) और 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब पुलिस अन्य वांछित अभियुक्तों—मुन्ना घोसी, शादाब, नसीम और ड्राइवर अनिल सोनकर की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।मामले की जांच और गिरफ्तारियों को प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने अंजाम दिया, जिसमें उपनिरीक्षक अमरनाथ, इरफान अहमद, महिला उपनिरीक्षक सकीना खान, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह और सिपाही विकास कुमार शामिल रहे।लखनऊ पुलिस के अनुसार, इस मामले में जल्द ही सभी फरार अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। हत्या की इस दिल दहला देने वाली वारदात ने यह साफ कर दिया है कि पुरानी रंजिशें किस हद तक हिंसक रूप ले सकती हैं। पुलिस की सक्रियता से इस साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जिससे शहर में सनसनी फैल गई है।

------------------------------




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment