
सिकंदर का नया गाना बम बम भोले रिलीज, रश्मिका-काजल के साथ होली के रंगों में डूबे सलमान खान
- 12-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
होली के त्यौहार का सभी इंतजार करते हैं और अगर होली में धमाकेदार म्यूजिक का साथ मिल जाए तो इसका रंग और भी बढ़ जाता है. अब बॉलीवुड में इन गानों की कमी नहीं है लेकिन नया गाना हो तो एक अलग ही रंग जम जाता है. तो इस बार सलमान खान अपने फैंस के लिए होली स्पेशल सॉन्ग लेकर आए हैं. जिसका टाइटल है बम बम भोले. वादे के मुताबिक आज ये गाना रिलीज हो गया है.सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का गाना बम बम भोले शंभू रिलीज कर दिया गया है. मेकर्स ने इसे आज ही रिलीज करने का वादा किया था और उन्होंने अपने वादे को निभाया भी है. गाने में सलमान खान और रश्मिका के साथ ही काजल अग्रवाल की झलक भी देखी गई है. साथ ही इसमें होली का रंग भी जमकर उड़ रहा है, रंग और गुलाल के साथ गाने की जबरदस्त बीट इसे फुल होली स्पेशल सॉन्ग बनाती है.शान और देव नेगी ने गाया है वहीं प्रीतम ने इसे कंपोज किया है. गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, बम बम भोले, सिकंदर ब्लॉक बस्टर. एक ने लिखा, परफेक्ट फैमिली होली सेलिब्रेशन सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, भाईजान इज बैक, सिकंदर. एक ने लिखा, अब जमेगा ना होली का रंग, ये प्योर मेलोडी है.सलमान खान ने कुछ दिन पहले ही सिकंदर का टीजर रिलीज किया है जो धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग से भरपूर है. टीजर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. सिकंदर के टीजर में सलमान खान लोगों को इंसाफ देने की बात कर रहे हैं. टीजर की शुरूआत सलमान के डायलॉग से होती है, दादी ने मेरा नाम सिकंदर रखा था, दादा ने सिकंदर और प्रजा ने राजा साहब. टीजर देखने के बाद सलमान खान के फैंस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं और अब बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी अहम रोल में हैं. सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होगी और उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
Related Articles
Comments
- No Comments...