
सिकंदर के बाद आमिर खान संग धमाल मचाएंगे सलमान खान, री-रिलीज हो रही अंदाज अपना-अपना, नया ट्रेलर जारी
- 14-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर के सिनेमाघरों में आने के बाद सुर्खियों में आए. फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हैं. इस फिल्म को मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं. इस बीच, उन्होंने सोशल मीडिया पर 30 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने आ रहा कल्ट क्लासिक फिल्म अंदाज अपना-अपना. सलमान खान ने फिल्म का नया ट्रेलर साझा किया है. सलमान खान ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अंदाज अपना-अपना का नया ट्रेलर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, अमर प्रेम का अंदाज वापस आ गया है. अंदाज अपना अपना 25 अप्रैल 2025 को देशभर में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी.नए ट्रेलर ने फैंस को पुरानी यादों और उत्साह से भर दिया हैं. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, एक्साइटे, मेरा ऑलटाइम फेवरेट. दूसरे ने लिखा, अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म मेरा ऑलटाइम फेवरेट. कॉमेडी कैटेगरी में लीजेंड फिल्म कह सकते हैं. एक ने लिखा, बेस्ट कल्ट मूवी में से एक. एक ने लिखा, जरूर जाएंगे ये फिल्म देखने. थिएटर का मजा अलग होगा.अंदाज अपना अपना का ओरिजिनल रिलीज 4 नवंबर 1994 था. राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म अंदाज अपना-अपना ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली, लेकिन समय के साथ, यह एक कल्ट क्लासिक बन गई, जिसे इसकी मजेदार कहानी, अनोखे किरदार और वन-लाइनर्स के लिए पसंद किया गया. इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान ने दो प्यारे दोस्त प्रेम और अमर की भूमिका निभाई हैअंदाज अपना-अपना ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है. अपने मजेदार स्टोरी और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर इस फिल्म में सलमान खान-आमिर खान के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी हैं. परेश रावल ने इस फिल्म में डबल रोल निभाया है. शक्ति कपूर का क्राइम मास्टर गोगो ने जल्द ही दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं परेश रावल के डबल रोल ने इसमें तड़का लगाने का काम किया है.
Related Articles
Comments
- No Comments...