सिकंदर हुआ बेदम, जाट का भी क्रेज कम, बॉक्स ऑफिस पर मोर्चा मार गई फिल्म गुड बैड अग्ली

  • 13-Apr-25 12:00 AM

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर आज अपनी रिलीज के दो हफ्ते पूरे करने जा रही है. सिकंदर ने की 13 दिनों की कमाई का पूरा आंकड़ा सामने आ चुका है. सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर स्लो साबित हुई और पहले दिन से ही फिल्म की कमाई लगातार नीचे गिर रही है. सिकंदर की कमाई अब करोड़ों से लाख रुपये में आ चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ सनी देओल की फिल्म जाट के बॉक्स ऑफिस पर आते ही सिकंदर को धूमिल हो गई है. जाट ने 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा से ओपनिंग ली और दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है. जाट के साथ तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली भी रिलीज हुई, जो कमाई में आगे चल रही है. आइए जानते हैं जाट ने दूसरे दिन और सिकंदर ने 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है और गुड बैड अग्ली की कमाई कहां तक पहुंची है.सलमान खान की सिकंदर वो कमाल नहीं कर सकी, जो उससे उम्मीद की गई थी. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने 12वें दिन 0.7 करोड़ रुपये कमाए थे और फिल्म की कमाई 48 फीसदी तक नीचे गिर गई थी और अब 13वें दिन सिकंदर ने 0.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ भारत में सिकंदर का कलेक्शन 108.115 करोड़ रुपये हो गया है.ऑफिशियली 11.08 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली सनी देओल की मास एक्शन फिल्म जाट की दूसरे दिन की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म जाट ने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाए हैं. ऐसे में फिल्म जाट का भारत में कुल कलेक्शन 16.96 करोड़ रुपये हो गया है. दूसरे दिन फिल्म जाट की कमाई में 26.32 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.इधर, जाट और सिकंदर के बीच तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली ने बॉक्स ऑफिस पर मोर्चा मार लिया है. गुड बैड अग्ली ने ऑफिशियली 30.9 करोड़ रुपये से खाता खोला. गुड बैड अग्ली अजित कुमार की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. सैकनिल्क के अनुसार, गुड बैड अग्ली ने पहले दिन 29.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 13.9 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 1.62 करोड़ रुपये कमाए है और फिल्म का कुल कलेक्शन 44.77 करोड़ रुपये हो गया है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment