
सिख और पंजाबी विद्यार्थियों के लिए हुई कैरियर गाइडेंस व काउंसिलिंग कार्यशाला
- 15-Sep-25 09:40 AM
- 0
- 0
भिलाई,15 सितंबर (आरएनएस)। छ ग सिख आफिसर वेलफेयर एसोसिएशन तथा कोलंबिया ग्रुप आफ एजूकेशनल इंस्टीट्यूशन रायपुर के द्वारा संयुक्त रुप से दुर्ग संभाग के कक्षा 10,11तथा 12 के सिख और पंजाबी विद्यार्थियो हेतु कैरियर गाइडेंस व काउंसिलिंग की कार्यशाला 14 सितंबर को प्रगति भवन भिलाई मे आयोजित की गई।

)
कार्य शाला मे दुर्ग भिलाई डोगंरगढ, दल्ली राजहरा, बेमेतरा आदी से 100 विद्यार्थियों ने लिया। अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक डा.अजीत वरवंडकर तथा नवदीप कौर छाबड़ा के द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए विधाथिॅयो के प्रश्नों का समाधान किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे संयोजक जी एस भामरा ने स्वागत उद्बोधन दिया । कोलंबिया ग्रुप के सचिव हरजीत हुरा द्वारा वर्कशाप का उद्देश्य बताया गया । संभागीय संयोजक सी एस बाजवा के द्वारा भविष्य मे समाज के अन्य वर्गो के लिए किए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी गई। कार्य शाला मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बी एस छाबड़ा, एच एस ढींगरा, ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। आयोजन मे गुरुनानक स्कूल भिलाई के चेयरमैन निर्मल सिंह रंधावा, डोगंरगढ खालसा स्कूल प्राचार्य श्रीमति धारीवाल, भिलाई इस्पात संयंत्र के स्पोर्ट्स इंचार्ज परविंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन तेजपाल सिंह द्वारा तथा आभार प्रदर्शन सी एस बाजवा द्वारा किया गया।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...