सितारे जमीन पर और कुबेर का खेल बिगाड़ेगी हाउसफुल 5, मेकर्स ने चली चाल, टिकट पर दिया बाय 1 गेट 1 ऑफर

  • 20-Jun-25 12:00 AM

आमिर खान की सितारे जमीन पर और धनुष की कुबेर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं हाउसफुल 5 पहले से ही 6 जून से सिनेमाघरों में चल रही है. अक्षय कुमार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चल रही है. लेकिन यह तो तय है कि आमिर और धनुष की फिल्में रिलीज होने के बाद इसके कलेक्शन पर असर जरूर पड़ेगा. इसीलिए दोनों फिल्मों की रिलीज से पहले मेकर्स ने बड़ा दांव खेला है.सितारे जमीन पर और कुबेर के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले हाउसफुल 5 के मेकर्स ने बड़ा दांव खेलते हुए फिल्म की टिकट की कीमत आधी कर दी है. अब दर्शक एक टिकट के पैसे में दो टिकट खरीद सकते हैं (एक खरीदें एक मुफ़्त पायें). मेकर्स ने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर इसका अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, ये पागलपंती का हाउसफुल है, हाउसफुल5 कोड यूज करें और पाएं 2 टिकट एक टिकट के प्राइज में.हाउसफुल 5 ने 12 दिनों में दुनियाभर में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये 200 करोड़ के करीब है. फिलहाल फिल्म का बजट वसूल हो गया है लेकिन प्रॉफिट के लिए फिल्म का कुछ और दिन चलना जरूरी है. इसीलिए मेकर्स ने ये नया दांव खेला है. वहीं दूसरी ओर सितारे जमीन पर और कुबेर की एडवांस बुकिंग भी अच्छी हुई है जिससे स्पष्ट है कि अब दर्शक इन दो फिल्मों में ज्यादा दिलचस्पी लेंगे. इसीलिए हाउसफुल 5 के लिए आगे का रास्ता थोड़ा कठिन है.हाउसफुल 5 मल्टीस्टारर फिल्म है, इसे तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment