सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आएगी उत्कर्ष शर्मा-नाना पाटेकर की वनवास, 14 मार्च को जी5 पर होगी रिलीज

  • 11-Mar-25 12:00 AM

सनी देओल अभिनीत गदर मूवी फेम निर्देशक अनिल शर्मा बीते वर्ष दिसंबर में फैमिली ड्रामा फिल्म वनवास लेकर आए। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में हुई है। पिता-पुत्र के रिश्ते पर बनी यह खूबसूरत फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। किन्हीं कारणों से जो दर्शक इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख सके, उनके पास अब इसे ओटीटी पर देखने का मौका है। फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का एलान हो गया है।दर्शक काफी वक्त से फिल्म वनवास की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। आखिर उनका इंतजार पूरा हो गया है। अनिल शर्मा ने दर्शकों को होली का तोहफा दिया है। यह फिल्म होली के अवसर पर शुक्रवार 14 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखी जा सकेगी।जी5 के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसके साथ लिखा है, जो पराये भी ना करें, अगर वो अपने कर जाएं तो अपने से बड़ा पराया कौन? फिल्म वनवास का प्रीमियर 14 मार्च को जी5 पर होगा। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं। मालूम हो कि उत्कर्ष निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं, जिन्हें गदर 2 में देखा गया। वहीं, गदर: एक प्रेम कथा में वे बाल कलाकार के रूप में नजर आए थे। उनके अलावा सिमरत कौर और नाना पाटेकर जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म वनवास को बड़ी खूबसूरती से बनाया गया है। क्रिटिक्स से इसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिल्म पुष्पा 2 के सामने यह दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। उम्मीद है कि ओटीटी पर फिल्म का दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment