सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आने को तैयार नानी की हिट 3, 29 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

  • 25-May-25 12:00 AM

तेलुगु स्टार नानी की हालिया रिलीज फिल्म हिट 3Ó सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज को तैयार है। अगर आपने थिएटर में ये फिल्म मिस कर दी थी, तो अब आप ओटीटी पर इस फिल्म को घर बैठकर देख सकते हैं। बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन के बाद अब सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित हिट द थर्ड केसÓ अपने ओटीटी रिलीज को तैयार है। हिट 3Ó 29 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फिल्म नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्मों में इस गुरुवार यानी 29 मई को दिखा रही है। जिससे साफ है कि हिट 3Ó 29 मई से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी।हिट 3Ó 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के साथ रेड 2Ó, रेट्रोÓ और द भूतनीÓ जैसी कई फिल्में भी रिलीज हुई थीं। इसके बावजूद हिट 3Ó ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया। अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है।हिट 3Ó की कहानी अर्जुन सरकार नामक एक गुस्सैल पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी रवींद्र विजय, प्रतीक बब्बर, कोमली प्रसाद, टिस्का चोपड़ा, सूर्या श्रीनिवास जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। इसके अलावा फिल्म में अदिवि शेष और कार्ति के कैमियो भी हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment