सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है डाकू महाराज, 9 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

  • 29-Jan-25 12:00 AM

साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। तेलुगु भाषा में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली डाकू महाराज हाल ही में हिंदी वर्जन में भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह फिल्म कब और कहां ऑनलाइन रिलीज (ष्ठड्डड्डद्मह्व रूड्डद्धड्डह्म्ड्डद्भ ह्रञ्जञ्ज क्रद्गद्यद्गड्डह्यद्ग) हो सकती है।12 जनवरी को डायरेक्टर बॉबी कोहली के निर्देशन में बनी डाकू महाराज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया था। हाल ही में 24 जनवरी को फिल्म का वर्जन हिंदी बेल्ट में सिल्वर स्क्रीन पर आया है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।इसके अलावा फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वेबसाइट 123 तेलुगु ने इस मामले में ताजा अपडेट देते हुए बताया है कि डाकू महाराज मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन रिलीज होगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 9 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है। ऐसे में जिन सिने प्रेमियों ने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, वे फरवरी में घर बैठे इसका लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज की आधिकारिक घोषणा अभी मेकर्स की ओर से नहीं की गई है। लेकिन इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी है।डाकू महाराज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो अब तक इस फिल्म ने रिलीज के 15 दिनों में 86 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। जबकि डाकू महाराज की वर्ल्डवाइड कमाई 160 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जो यह बताने के लिए काफी है कि इस फिल्म ने वाकई दर्शकों का दिल जीत लिया है। आपको बता दें कि नंदमुरी बालकृष्ण की इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने निगेटिव रोल निभाया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment