
सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई हाउसफुल 5, अमेजन प्राइम वीडियो पर हुई स्ट्रीम
- 19-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। उनकी यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर बढिय़ा कमाई की। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब हाउसफुल 5 ने ओटीटी का रुख किया है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।हाउसफुल 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है। प्राइम वीडियो पर 349 रुपये में यह फिल्म आप रेंट पर ले सकते हैं। इस फिल्म में नाना पाटेकर, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आए। बता दें, 250 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 288.58 करोड़ रुपये कमाए थे।वर्ल्डवाइड कलेक्शन मिलाकर फिल्म अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म एक कॉमिक-हॉरर फिल्म है. ये मर्डर मिस्ट्री कुछ लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई.
Related Articles
Comments
- No Comments...