सिल्वर गाउन में राशा ठडानी ने ढाया कहर, फैंस बोले -कितनी प्यारी लग रही हो

  • 26-Jun-25 12:00 AM

रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अवतार से तहलका मचा दिया है. राशा ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया जिसमें वह शाइनी सिल्वर बॉडीकॉन गाउन में नजर आ रही हैं. इस एलिगेंट और बोल्ड लुक को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा - रजत मंत्र. राशा की इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस दीवाने हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, कितनी प्यारी, तो दूसरे ने कहा, राशू क्या आपको नहीं लगता कि 11वीं तस्वीर आपकी प्रोफाइल तस्वीर होनी चाहिए? वहीं किसी ने तो यहां तक कह दिया कि किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया!! जी करे देखत रहु.राशा का ये ग्लैमरस लुक न सिर्फ उनकी फिटनेस को हाईलाइट करता है बल्कि उनका कॉन्फिडेंस भी झलकाता है. खुले बाल, मिनिमल मेकअप और परफेक्ट पोज़ – हर एंगल से वह कमाल लग रही हैं. कुछ ही मिनटों में इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं, और यह तेजी से वायरल हो रहा है.राशा ठडानी अब बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं और इंडस्ट्री में उनकी मौजूदगी पहले से ही चर्चा में बनी हुई है. उनके स्टाइल सेंस, सोशल मीडिया अपील और ग्रेस को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह आने वाले समय की एक बड़ी स्टार बन सकती हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment