
सीएमओ पर यौन उत्पीडऩ का आरोप: महिला डॉक्टर ने करवाया मामला दर्ज, ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली
- 25-Sep-25 11:52 AM
- 0
- 0
यमुना नगर ,25 सितंबर (आरएनएस)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) पर यौन उत्पीडऩ का गंभीर आरोप सामने आया है। जिले की एक महिला डॉक्टर ने सीएमओ पर छेड़छाड़ और उत्पीडऩ के आरोप लगाए हैं। महिला डॉक्टर का आरोप है कि 30 सितंबर, 2015 शनिवार को विभागीय अवकाश के दिन मेरे मोबाइल नंबर. 7988****28 पर, डॉ. मंजीत सिंह द्वारा कई बार कॉल की गई थी। इन कॉल्स के दौरान उन्होंने अश्लील बातें, यौन शोषण संबंधी टिप्पणी एवं अत्यंत अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
आगे से किसी काम के लिए मत आना, मैं तुम्हारी मदद नहीं करूंगा।)] उन्होंने मेरे विरुद्ध जातिसूचक टिप्पणी भी की – तुम चमारों को नौकरी बड़ी आसानी से मिल जाती है, इसे बचा कर रखो। यह कथन न केवल अत्यंत निंदनीय है बल्कि अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत गंभीर आपराधिक अपराध है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और ऑडियो रिकॉर्डिंग की सत्यता की भी तकनीकी जांच कराई जाएगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो सीएमओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्ज कर लिए हैं और मेडिकल विभाग के अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
वंही इस मामले में महिला थाना प्रभारी शिलावंती ने कहा कि महिला डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सीएमओ के गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं, स्नढ्ढक्र के आधार पर इन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, भारतीय दंड संहिता (ढ्ढक्कष्ट), 1860 धारा 354्र :
यौन उत्पीडऩ धारा 354ष्ठ : पीछा करना (स्ह्लड्डद्यद्मद्बठ्ठद्द) धारा 509 : किसी स्त्री की लज्जा भंग करने हेतु शब्द/इशारे का प्रयोग धारा 506 : आपराधिक धमकी अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989** क्चठ्ठह्य ड्डष्ह्ल. धारा 3(1)(ह्म्) : जातिसूचक शब्दों द्वारा अपमानित करना धारा 3(1)(ह्य) : जातिसूचक टिप्पणी कर गरिमा को ठेस पहुँचाना इस पूरे मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
कर्मचारियों का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जिले में यह चर्चा का विषय बन गया है कि उच्च पद पर बैठे अधिकारियों पर इस तरह के आरोप स्वास्थ्य सेवाओं की छवि को धूमिल करते हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...