
सीएम रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश 1 में अत्याधुनिक ऑटोमेटेड मल्टीलेवल शटल पार्किंग सुविधा का लोकार्पण किया
- 27-Sep-25 02:15 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली ,27 सितंबर (आरएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने आज एम ब्लॉक मार्केट, ग्रेटर कैलाश-1 में ऑटोमेटेड मल्टीलेवल शटल टाइप पार्किंग सुविधा का लोकार्पण किया। यह उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 'सेवा पखवाड़ेÓ के तहत किया गया। कुल 63.74 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस अत्याधुनिक पार्किंग में 399 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा।
इस अवसर पर दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री श्री आशीष सूद, दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह, नई दिल्ली की सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज, विधायक श्रीमती शिखा रॉय,उप महापौर श्री जय भगवान यादव, स्थायी समिति अध्यक्ष श्रीमती सत्या शर्मा, नेता सदन श्री प्रवेश वाही, स्थायी समिति उपाध्यक्ष श्री सुंदर सिंह, वार्ड समिति अध्यक्ष श्री उमेद सिंह फोगाट,दिल्ली नगर निगम आयुक्त श्री अश्वनी कुमार, बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, स्थानीय नागरिक और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़े में जनता की सेवा की जा रही है। कई सालों से निर्मांणाधीन इस स्वचालित पार्किंग को आज दिल्ली की जनता को समर्पित किया जा रहा है। यह स्वचालित पार्किंग सिस्टम ट्रैफिक जाम को कम करेगा और नागरिकों को सुरक्षित-व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा प्रदान करेगा जिससे राजधानी का यातायात और अधिक सुचारू और सुविधाजनक बनेगा।
मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है। जिसके कारण ट्रैफिक जाम व सड़कों की अव्यवस्था होती है। आए दिन लोगों में झगड़े होते हैं। हमारी सरकार दिल्ली की पार्किंग समस्या के समाधान में हर संभव प्रयास कर रही है। हमारा मानना है कि जहां जिस तकनीक की पार्किंग संभव हो वहां वैसी ही पार्किंग सुविधा लोगो को प्रदान की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली में लगभग 100 स्वचालित पार्किंग सिस्टम स्थापित करना ताकि दिल्ली में पार्किंग की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। श्रीमती रेखा गुप्ता ने सभी विधायकों, पार्षदों और मार्केट एसोसिएशनों को आश्वासन देते हुए कहा कि जनता की सुविधाओं और विकास कार्यों के लिए दिल्ली की भाजपा सरकार द्वारा हर संभव वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जनता की सुविधाओं और विकास कार्यों के लिए कभी भी फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विषय में मैं चाहती हूं कि दिल्ली में हमारे सभी जनप्रतिनिधि इतने सक्रिय हों कि कोई भी सड़क, नाला व फुटपाथ टूटा फूटा न हो। क्षेत्र में हर पार्क सुन्दर हो, पार्किंग की व्यवस्था हो व क्षेत्र में कूड़ा न पड़ा हो। इन सभी नागरिक सुविधाओं की आप जिम्मेदारी ले, तो फंड देने की जिम्मेदारी हमारी।
इस अवसर पर श्रीमती रेखा गुप्ता ने स्वचालित शटल पार्किंग सुविधा का निरीक्षण किया जहां उन्हें कार पार्किंग संचालन के विषय में अवगत कराया गया। एम ब्लॉक मार्केट, ग्रेटर कैलाश 1 स्थित बहुस्तरीय शटल प्रकार की पार्किंग 2245 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित है, जिसमें 399 कारों की क्षमता है । यह पार्किंग स्थल पूरी तरह से स्वचालित है, जहाँ वाहन खड़ा करने और निकालने में किसी प्रकार के मानवीय हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होगी। पार्किंग का प्रवेश और निकास भूतल से है।
इस पार्किंग में बेसमेंट, ग्राउंड और 07 मंजिला इमारत शामिल है, यानी इसके प्रत्येक स्तर पर 57 कार के खड़े होने की क्षमता है । इस परियोजना की कुल लागत 10 वर्ष के संचालन व रखरखाव सहित कुल 63.74 करोड़ रुपये है । इस परियोजना में 1.5 लाख लीटर क्षमता का भूमिगत जल टैंक तथा अग्निशमन हेतु विशेष प्रावधान किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मार्केट एसोसिएशन व स्थानीय लोगों से सोलर पैनल के इस्तमाल करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि सरकार का विजऩ है कि सभी सरकारी बिलडिंग में व निजी घरों व दुकानों पर ज्यादा से ज्यादा सोलर पैनल लगाए जाए ताकी पूरे देश के साथ हमारी दिल्ली हरित ऊर्जा से रोशन हो।
इस अवसर पर बोलते हुए दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री श्री आशीष सूद ने मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता का आभार व्यक्त किया और कहा की 2022 में शुरू हुई इस परियोजना को पूरा करने में पिछली सरकारों की कोई दिलचस्पी नहीं थी। अपने संबोधन में श्री आशीष सूद ने कहा कि यह आधुनिक पार्किंग सिस्टम 'शहरी बुनियादी ढांचे और नियोजन का शानदार उदाहरणÓ है। यह राजधानी में ट्रैफिक को कम करने और नागरिकों को सुरक्षित व व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा प्रदान करने में सहायक होगा। इस अवसर पर दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि यह नई पार्किंग व्यवस्था मुख्यमंत्री के दिल्लीवासियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है ।
महापौर ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली की भाजपा सरकार की पिछले केवल 15 दिनों की उपलब्धियां, पिछली दिल्ली की सरकारों के दस वर्षों के काम से कहीं ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि पर्याप्त फंड होने के बावजूद, पिछली दिल्ली की सरकारों ने भ्रष्टाचार के अलवा दिल्ली के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। महापौर ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता सभी को साथ लेकर निरंतर दिल्ली के लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे मुख्यमंत्री अगले पांच साल में दिल्ली का कायाकल्प कर देंगी। इस अवसर पर नई दिल्ली की भाजपा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज ने मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता को नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में इस पार्किंग व्यवस्था के उद्घाटन के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।
उन्होने कहा कि ग्रेटर कैलाश स्थित इस पार्किंग के रूप में भाजपा सरकार दिल्ली के विकास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है । उन्होंने बताया कि नवीनतम तकनीक से लैस इस पार्किंग से लोगों को पार्किंग करने में सुविधा होगी। इस अवसर पर ग्रेटर कैलाश विधायक श्रीमती शिखा रॉय ने पूरी तरह से ऑटोमेटेड पार्किंग के लोकार्पण पर दिल्ली सरकार एवं दिल्ली नगर निगम का आभार व्यक्त किया और कहा कि दिल्ली सरकार जन जन तक पहुंचकर वो काम कर रही जो पिछले 11 सालों से किसी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने बताया कि यह पार्किंग सुविधा केवल दुकानदारों व ग्राहकों के लिए ही केवल वरदान साबित नहीं होगी बल्कि यहां के स्थानीय लोग भी मासिक शुल्क देकर इस पार्किंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम आयुक्त श्री अश्वनी कुमार ने कहा कि यह बहुस्तरीय पार्किंग ग्रेटर कैलाश मार्केट में ट्रैफिक की समस्या का समाधान करेगी। निगम आयुक्त श्री अश्वनी कुमार महोदय ने दिल्ली नगर निगम की वर्तमान में चल रही अन्य विकास परियोजनाओं के जल्द पूरा होने का विश्वास जताया। एम बलॉक स्थित ग्रेटर कैलाश पार्किंग व्यवस्था में प्रवेश एवं निकास के लिए 05 कार लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने पार्किंग व्यवस्था के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस पार्किंग परिसर की बाहरी संरचना का उपयोग विज्ञापनों से आय अर्जित करने हेतु किया जाएगा और प्राप्त राजस्व का 30 प्रतिशत एजेंसी तथा 70 प्रतिशत दिल्ली नगर निगम को मिलेगा। बेसमेंट का निर्माण भूमिगत जल टैंक, पम्प रूम और सेवाओं के उददेश्य से किया गया है। पार्किंग सुविधा 114 एस.यू.वी. कारों और 285 सेडान कारों के लिए है। संरचना की ऊचाई 32.50 मीटर है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...