
सीकर में एक साथ उठीं 5 अर्थियां, मां और बच्चों की सामूहिक आत्महत्या से मची सनसनी
- 11-Oct-25 02:07 AM
- 0
- 0
सीकर ,11 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक मां ने अपने चार मासूम बच्चों (दो बेटे और दो बेटियां) के साथ जहरीला पदार्थ खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक कदम के बाद पूरे परिवार का अंत हो गया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह जब काफी देर तक किरन नामक महिला का घर नहीं खुला तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। आवाज लगाने पर भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का मंजर देखकर सभी के होश उड़ गए; महिला और उसके चारों बच्चे घर में बेहोश पड़े थे।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना इंचार्ज इंद्राज मरोडिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है और मौके से जहरीले पदार्थ का एक पैकेट भी बरामद हुआ है। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की असली वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी और घरेलू कलह को एक संभावित कारण माना जा रहा है।
इस खौफनाक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार खुशहाल नजर आता था और वे इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कोई ऐसा कदम उठा सकता है। मृतक महिला किरन को एक शांत स्वभाव की महिला के रूप में जाना जाता था और बच्चे पास के ही एक स्कूल में पढ़ते थे।
फिलहाल, पुलिस ने सभी पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आत्महत्या के असली कारणों का पता लगाने के लिए रिश्तेदारों और पड़ोसियों से गहन पूछताछ कर रही है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...