
सी शंकरन की बायोपिक की रिलीज डेट आउट, होली 2025 पर धमाका करेंगे अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 2025 में भी अपनी फिल्मों से धमाका करने की तैयारी कर ली है. जी हां अक्षय होली 2025 में थिएटर में दस्तक देने वाले हैं वो भी अनन्या पांडे और आर माधवन के साथ. हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन ने एक पोस्टर शेयर किया और कैप्शन लिखा- एक अनकही कहानी, एक अनकहा सच. आपको बता दें कि अभी इस फिल्म का टाइटल अनाउंस नहीं हुआ है.हालांकि अभी फिल्म का टाइटल अनाउंस नहीं हुआ है लेकिन अक्षय की यह फिल्म ब्रिटीश एंपायर के खिलाफ लड़ाई पर बनी है. पोस्टर में लिखा है, एक अनाटाइटल्ड फिल्म है जो एक नरसंहार को छुपाने का चौंकाने वाला मामले पर बनी है. सी. शंकरन नायर जिन्होंने ब्रिटीश एंपायर के खिलाफ बेमिसाल लड़ाई लड़ी. ये फिल्म रियल लाइफ इवेंट्स पर आधारित है वहीं इसे द केस देट शूक द एंपायर बुक से लिया गया है जिसे रघु पलात और पुष्पा पलात ने लिखा है.अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर यह फिल्म होली 2025 के मौके पर रिलीज होगी. इसे करण सिंग त्यागी डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं यह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है यानि इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फैंस अक्षय की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही इसका अनाउंसमेंट किया गया नेटिजन्स ने कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा- इंतजार रहेगा इस फिल्म का. एक ने लिखा- अक्षय और आर माधवन ब्लॉकबस्टर फिल्म. वहीं एक ने लिखा- क्या बात है अक्षय सर के कमबैक का इंतजार कर रहा हूं.अक्षय की पिछली रिलीज खेल खेल में थी जो 15 अगस्त को रिलीज हुई थी हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. अपकमिंग फल्मों की बात करें तो अक्षय की पाइपलाइन में भूत बंगला, हाउसफुल 5, जॉली एलएलबी 3, स्काईफोर्स जैसी फिल्में हैं. इन सबकी रिलीज 2025 में तय की गई है. वहीं सी शंकरन की बायोपिक जो अभी अनटाइटल्ड है होली 2025 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना पर बनी है.
Related Articles
Comments
- No Comments...