सुंदरबन के कुलतली में फिर बाघ के कारण ग्रामीणों में आतंक
- 14-Jun-25 03:22 AM
- 0
- 0
सुंदरबन,14 जून (आरएनएस)। दक्षिण परगना जिले के विश्व विख्यात सुंदरबन के वृहत्तर इलाकों में जंगल का उस्ताद कहे जाने वाले बाघ स्थानीय लोगों के लिए विडम्बना बने हुए है। एक बार फिर कुलतली प्रखंड के देउलवाड़ी गांव में एक बार फिर बाघ दिखाई देने से इलाके में दहशत फैल गई है। आज सुबह ग्रामीणों ने पास के जंगल से एक वयस्क बाघ को बस्ती की ओर आते देखा। बाघ के दिखाई देने की खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई, जिससे लोग घबराकर घरों में छिप गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह के वक्त कई मछुआरे नदी किनारे मछली पकडऩे जा रहे थे, तभी उन्होंने बाघ को जंगल से निकलकर गांव की ओर आते देखा। घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ को पकडऩे के लिए इलाके में पिंजरे लगाए गए। साथ ही प्रशिक्षित वनकर्मियों की निगरानी में बस्ती और आसपास के क्षेत्रों में खोज अभियान शुरू किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य न होने पर घरों से बाहर न निकलें। इसके अलावा बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। गांव में माइकिंग कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। फिलहाल किसी के घायल होने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। वन विभाग का कहना है कि बाघ को पकड़कर सुरक्षित तरीके से जंगल में वापस भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सुंदरवन के नजदीक बसे इन इलाकों में जंगल और बस्ती के बीच की दूरी लगातार कम हो रही है, जिससे इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...