
सुखबीर बादल का काफिला हुआ हादसे का शिकार, कई पुलिस मुलाजिम जख्मी
- 27-Sep-25 12:41 PM
- 0
- 0
अमृतसर ,27 सितंबर (आरएनएस)। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का काफिला मेनरोड पर गांव मानपुर के नजदीक हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, पुलिस की एक तेज रफ्तार बस ने अचानक नियंत्रण खोते हुए दो गाडिय़ों को टक्कर मार दी।
हादसे में दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि पीछे से आ रही डीएसपी इंदरजीत सिंह की थार भी बस की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई पुलिस मुलाजिम घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि हादसे के दौरान अकाली दल के वरिष्ठ नेता राजा लदेह सुरक्षित बच गए। मौके पर भारी संख्या में लोग और पुलिस बल मौजूद रहे। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...